Election Results 2019: नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने निवास पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ करीब 5 घंटे तक मैराथन मीटिंग की। बता दें कि दोनों नेता बीते कुछ दिनों में वाराणसी और अहमदाबाद में भी साथ ही थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्होंने साथ सफर करने के दौरान भी सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा की होगी। हालांकि, दोनों के बीच बंद दरवाजे के पीछे क्या बातचीत हुई, इस बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद से ही शाह की मोदी कैबिनेट में एंट्री को लेकर कयासबाजी जारी है। पार्टी के एक धड़े का मानना है कि शाह सरकार में शामिल होंगे क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए ‘सबसे ज्यादा’ किया है। हालांकि, एक वर्ग का यह भी मानना है कि शाह फिलहाल अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि शाह ने 30 मई के बाद अपनी भूमिका को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि शाह ने सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों और नेताओं से सरकार गठन को लेकर सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, नॉर्थ ईस्ट और तेलंगाना में आए परिणामों से बेहद उत्साहित है और मंत्रियों के चुनाव में इसका असर दिख सकता है। बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट की 88 सीटों में पहली बार 44 पर जीत दर्ज की है।
बीजेपी के अंदर इस बात की अटकलें हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में हराने वाली स्मृति ईरानी को अहम पद मिल सकता है। हालांकि, सीनियर नेता सुषमा स्वराज की नई सरकार में स्थिति साफ नहीं है। पिछली सरकार में विदेश मंत्री सुषमा फिलहाल किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। उन्होंने इस बार खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव भी नहीं लड़ा था। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नेता मुकुल रॉय को भी मंत्री बनाने की अटकलें हैं। तृणमूल छोड़कर बीजेपी में आने वाले रॉय ने पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों ने यह भी उम्मीद जताई है कि बीजेपी के एक या दो पदाधिकारियों को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। इस बीच, राष्ट्रपति भवन में 30 मई को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं। इसमें करीब 6 हजार मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है, जोकि एक रिकॉर्ड होगा।