महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बीच एकनाथ शिंदे ने गुरुवार (30 जून 2022) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिंदे के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी पर तंज कसते हुए आरजेडी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस देश के पहले अग्निवीर हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को किए गए ट्वीट में लिखा, “देवेंद्र फर्नांडिस को देश का पहला अग्निवीर बनने पर हार्दिक बधाई।” हालांकि, आरजेडी ने अपनी पोस्ट में देवेंद्र फडणवीस को देवेंद्र फर्नांडिस लिख लिया। जिसके बाद लोगों ने पार्टी को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर RJD के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन: सन्मित (@SanmitAdawadkar) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ फर्नांडिस नहीं फडणवीस।” उत्कर्ष सिंह (@UtkarshSingh_) ने लिखा, “लोग कह रहे हैं कि देवेंद्र फडनवीस देश के पहले #Agniveer बने हैं, ऐसा है क्या?” एक यूजर (@Lets_move_yaar) ने लिखा, “उप मुख्यवीर बोलो।” बसपा विधानसभा सचिव अनिकेत आंबेडकरवादी (@Aniket7804) ने ट्वीट किया, “#बारहवीं के बाद, इंटर करने वाले पहले शख्स बने देवेंद्र फडणवीस।”

यह सीएम शिवसेना के नहीं: वहीं, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह सीएम शिवसेना के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था। ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था। तब शिवसेना आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी। उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता।”

एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, “जो रामपुर में हुआ, जो महाराष्ट्र में हुआ, मुझे ऐसी राजनीति नहीं दिखती क्योंकि मैं अंधा हूं। मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैं गूंगा हूं, सुन नहीं सकता क्योंकि मैं बहरा हूं। क्या बोलूं इस तरह के लोकतंत्र में, जब आम लोगों को बहरा, गूंगा और अंधा होने के लिए मजबूर किया जाता है।”