Jharkhand Politics: झारखंड का में चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दिल्ली गए थे। बसंत सोरेन अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में मीडिया को जवाब दिया, “मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं उन्हें खरीदने दिल्ली गया था, मैं अपने अंडरगारमेंट्स दिल्ली से ही मंगवाता हूं।”

बसंत सोरेन से जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने पूछा कि जब राज्य में सियासी हलचल मची हुई थी तो आप उस समय दिल्ली क्यों चले गए तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में अंडरगारमेंट्स खरीदने गए थे। बसंत सोरेन के इस बयान पर राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है। विपक्षी पार्टियां झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक के बयान पर सरकार पर हमला बोलने लगीं हैं।

BJP ने बोला झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने बसंत सोरेन के इस जवाब पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी विधायक भानु प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘जब दुमका की आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहां के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्यारे भाई बसंत सोरेन उन परिवारों से मिलने की बजाए दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मशगूल थे।’

बसंत का ये बयान विपक्षी पार्टियों को हमले का मौका दे रहा

बसंत दुमका विधानसभा क्षेत्र विधायक हैं। दुमका में ही पिछले 3 दिनों में दो अलग-अलग वारदातों में दो लड़कियों की हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूरे राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में बसंत का ये बयान विपक्षी पार्टियों को हमला करने का मौका दे रहा है।

पीड़ित परिवारों से मिले बसंत और नलिन सोरेन

अभी कुछ ही दिनों पहले बसंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या कर दी गई थी। बसंत सोरेन ने पीड़ित परिवार से मलुकात कर शोक व्यक्त किया। नाबालिग छात्रा और रानेश्वर इलाके की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ रेप एवं हत्या मामले में 7 सितंबर को बसंत सोरेन और शिकारीपाड़ा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने दोनों ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। बसंत सोरेन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां की कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात कही ताकि ऐसी घटनाएं राज्य में दोबारा न हो सकें।