जनपद के दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को जोमैटो कंपनी में डिलीवरी करने वाला 27 वर्षीय दिलीप दास अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 10 के पास खाना देने जा रहा था। तभी अचानक एक डीटीसी ने उसे टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि बस करीब 100 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई।

इलाज के दौरान हुई मौतः प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंभीर हालत में उसे नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही बस को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिलः वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 36 के यू- टर्न के पास बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे राहुल की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर हालत में उसको नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802430888001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इससे पहले नोएडा के एक गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए था। दनकौर थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि दो ट्रक एक्सप्रेसवे के रास्ते सामान लेकर हरियाणा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रकों की नौरंगपुर गांव के पास टक्कर हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में एक ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।