Tejashwi Yadav Patna Rally: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लेकर राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके मंच में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। हालांकि, इस दौरान तेजस्वी यादव खुद को बचाते हुए नजर आए। कुछ देर के लिए असहज हो गए और फिर से अपना भाषण शुरू किया।
दरअसल, तेजस्वी यादव रविवार को पटना के गांधी मैदान में एक रैली संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनके मंच पर ड्रोन आकर गिरा। जिससे वो बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब पूर्व उपमुख्यमंत्री ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन तेज़ी से स्टेज की ओर आया और तेजस्वी यादव के पास आकर गिरा, जिससे उन्हें खुद का बचाव करने के लिए झुकना पड़ा। इस दौरान मंच पर मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए। हालांकि, उनकी त्वरित सजगता ने उन्हें एक गंभीर दुर्घटना से बचने में मदद की।
घटना की पुष्टि करते हुए पटना एसपी (मध्य) दीक्षा ने पीटीआई को बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं। यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र था और ऐसी कोई वस्तु वहां नहीं आनी चाहिए थी। रैली के दौरान पुलिस टीम भीड़ को संभालने में व्यस्त थी। लेकिन मामले की निश्चित रूप से गहन जांच की जाएगी।
पुलिस ने अभी तक ड्रोन के स्रोत या उद्देश्य की पुष्टि नहीं की है। पूरे मामले की जांच जारी रहने तक आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। हालांकि, थोड़े समय के व्यवधान के बाद रैली फिर से शुरू हुई।
बड़ा सवाल, कहां से आया ड्रोन
हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि ड्रोन आखिर रैली स्थल के अंदर कैसे पहुंचा, जबकि वहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ड्रोन का मालिक कौन है, और वह किस उद्देश्य से उड़ाया गया था।
गांधी मैदान में भाजपा पर जमकर बरसे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ’ सम्मेलन में गरजते हुए कहा, ‘ये देश किसी के बाप का नहीं है!’ तेजस्वी यादव के इस बयान पर एनडीए नेताओं ने भी करारा जवाब देते हुए ‘संस्कारहीन’ तक बोल दिया। तेजस्वी ने इस सभा में बीजेपी पर मुस्लिम समुदाय के अधिकार छीनने की साजिश करार दिया। गांधी मैदान में इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में तेजस्वी ने वक्फ संशोधन बिल को संविधान के खिलाफ और धार्मिक ध्रुवीकरण की साजिश बताया। उनका ‘ये देश किसी के बाप का नहीं’ बयान बीजेपी पर तीखा प्रहार था।
तेजस्वी ने कहा, ‘इस देश को बनाने में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबने कुर्बानियां दीं। यह हम सबका हिंदुस्तान है।’ उन्होंने बिल के प्रावधानों में गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल करना और जिलाधिकारियों को वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण की अतिरिक्त शक्तियां देना, को संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन बताया जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है। वहीं, क्या बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी? पढ़ें…पूरी खबर।