UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज कोडीन कफ सिरप के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को करारा जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। नेता विरोधी दल को सपा इस उम्र में भी उनसे झूठ बुलवा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, “इस मामले में एनडीपीएस मामले के तहत कार्रवाई होगी। यूपी सरकार ने कोर्ट में इस मामले को लड़ा है। उत्तर प्रदेश में जो इसके सबसे बड़े होलसेलर हैं, जिसको एसटीएफ ने सबसे पहले पकड़ा था। उसको लाइसेंस 2016 में समाजवादी पार्टी ने जारी किया था। कंपनियों में भी सख्त कार्रवाई होती है।”

यूपी में कोडीन कफ सिरप का प्रोडक्शन नहीं होता- योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “यूपी के अंदर कोडीन कफ सिरप इसके केवल स्टॉकेज हैं और होलसेलर हैं। इसका यहां पर प्रोडक्शन नहीं होता है। ये मध्य प्रदेश, हिमाचल और अन्य राज्यों में होता है। मौत के प्रकरण अलग राज्यों में सामने आए हैं। कौन ऐसा व्यक्ति हैं जिसने कफ सिरप नहीं लिया, लेकिन चिकित्सीय परामर्श उसमें लिखा जाता है। सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है।”

ये भी पढ़ें: कोडीन सिरप गिरोह को लेकर अखिलेश यादव और बृजेश पाठक के बीच छिड़ी जुबानी जंग

कोडीन कफ सिरप मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “79 अभियोग अब तक दर्ज हुए हैं। 225 लोग नामजद हैं। 78 लोग गिरफ्तार हुए हैं। 134 जगहों पर छापेमारी हुई है। अगर आप इसकी गहराई में जाएंगे तो कहीं ना कहीं घूमकर सपा तक ही आता है। सपा युवा वाहिनी के नेता के खाते से ट्रांजक्शन हुए हैं। इस मामले में कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा। चिंता मत करिए समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी। उस समय फिर आप लोग चिल्लाना मत।”

देश के अंदर दो नमूने- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने विधानसभा में कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। देश में कोई भी चर्चा होते ही वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं और मुझे लगता है कि आपके ‘बबुआ’ के साथ भी यही हो रहा है। वे भी इंग्लैंड की यात्रा के लिए फिर से देश छोड़ देंगे और आप लोग यहां शोर मचाते रहेंगे।”

ये भी पढ़ें: सपा से जुड़े हैं कोडीन कफ सिरप मामले में पकड़े गए लोगों के तार: योगी आदित्यनाथ