बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वालों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया है। जगदीश पाटनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपराधियों को खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया था।
जगदीश पाटनी ने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का अपने तथा अपने परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जैसा उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था और उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढ़कर इतनी कठोर कार्रवाई की। मैंने आज पुन: माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्ता कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है।”
गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर
दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य बुधवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की अपराध जांच इकाई के साथ मुठभेड़ में मारे गए।
पिछली 12 सितंबर को तड़के करीब तीन बजकर 45 मिनट पर अज्ञात हमलावरों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर कई राउंड गोलीबारी की थी जिससे इलाके में दहशत उत्पन्न हो गई थी। इस सिलसिले में बरेली कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, खुफिया जानकारी जुटाई और पड़ोसी राज्यों के रिकॉर्ड का मिलान किया, जिससे शूटरों की पहचान रोहतक निवासी रवींद्र और सोनीपत के गोहाना रोड स्थित इंडियन कॉलोनी निवासी अरुण के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में रवींद्र और अरुण को रोका। उन्होंने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यश ने बताया कि रवींद्र और अरुण दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के सक्रिय सदस्य थे।
यह भी पढ़ें: ‘हमें नीचा दिखाने की साजिश’, बहन खुशबू के बयान को लेकर दिशा पटानी के घर पर हमला, बेटी के सपोर्ट में आए पिता