Mayawati On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है और सभी विपक्षी दलों से सरकार के साथ एकजुट रहने की अपील की है। मायावती ने विपक्षी पार्टियों से कहा कि पोस्टरबाजी व बयानबाजी के जरिये की जाने वाली घिनौनी राजनीति से भी परहेज करना चाहिए।
एक्स पर पोस्ट कर मायावती ने लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।’
कांग्रेस के गायब वाले पोस्टर पर मचा बवाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार को कांग्रेस की ओर से ‘एक्स’ पर ऐसा पोस्ट किया गया। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, वो विवाद की वजह बन गई है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिम्मेदारी के समय गायब। इसके साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें बिना सिर वाली एक तस्वीर शेयर की गई है। यह फोटो पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है। बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। फिर देर रात कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया।
मसूरी में शॉल बेचने वाले शब्बीर अहमद डार का दर्द
बीजेपी ने कांग्रेस को बताया लश्कर-ए-पाकिस्तान
भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के साथ गठबंधन करने और देश की अखंडता को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वे पाकिस्तान को संकेत दे रहे हैं कि इस आतंकवादी हमले में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी है, न कि अपने देश के साथ। यह कांग्रेस पार्टी की कोई मासूम पोस्ट नहीं है। यह एक भयावह, जहरीली साजिश है जो हमारे देश की अखंडता को कमजोर करने और देश के प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है।’
गौरव भाटिया ने कांग्रेस को लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहते हुए कहा, ‘एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है जो हमारे बीच रहता है, लेकिन अगर हम उन्हें लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा। कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की गई है। पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है कि भारत में मीर जाफर के समर्थक मौजूद हैं। ‘सिर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा बन गई है।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…