Delhi Ghaziabad Rain Forecast: दिल्ली – गाजियाबाद सहित पूरे NCR में शाम से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली NCR के कई इलाकों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं। इस वजह से लोगों को कई सड़कों पर जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली NCR में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज / बिजली चमकने की संभावना है।

IMD ने बुधवार दोपहर जारी प्रेस रिलीज में बताया कि दिल्ली NCR में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और इस क्षेत्र में  हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज / बिजली चमकने की संभावना है। बात अगर तापमान की करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 to 33°C और न्यूनतम तापमान 23 to 25°C रहने का अनुमान जताया है।

सामान्य से कम रहेंगे न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 to 3°C तक जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से  3 to 5°C तक कम रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सुबह के समय मुख्य सतही हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से आएगी, जिसकी स्पीड 15 किमी प्रति घंटे से कम होगी। दोपहर में हवा की स्पीड धीरे-धीरे कम होकर उत्तर-पूर्व दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। यह शाम और रात के दौरान उत्तर-पूर्व दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। Weather Forecast Latest Updates

बुधवार शाम बारिश से पहले IMD ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार के लिए दोपहर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन बुधवार शाम न्यूज एजेंसी भाषा ने जानकारी दी कि मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट पूर्वानुमान में दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया। IMD ने कहा कि NCR में मध्यम से तीव्र वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने का अनुमान है। गुरुवार के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट ही जारी किया गया है।

Rajasthan ka mausam kaisa rahega

राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार से मानसून का असर दिखाई देने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। IMD ने गुरुवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा भरतपुर संभाग में एक-दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। (भाषा इनपुट के साथ)

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के इन 12 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी, कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल