बीजेपी और बजरंग दल पर ISI से फंडिंग लेने का आरोप लगाकर कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह निशाने पर आ गए हैं। एक तरफ बीजेपी नेताओं तो दूसरी तरफ ट्विटर यूजर्स ने जमकर तंज कसे। बीजेपी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने इसे सुर्खियों में रहने का हथकंडा करार दिया, वहीं पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस पर माफी मांगने के लिए कहा है। उधर ट्विटर पर भी ट्रोलर्स ने मीम्स की बाढ़ लगा दी है।
ट्विटर यूजर्स ने यूं किया ट्रोलः नरेंद्र मोदी फैन क्लब नाम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘कांग्रेस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी है। मानो सब कांग्रेस नेताओं में कॉम्पिटिशन चल रहा हो कि कौन पाकिस्तान में ज्यादा हीरो बन सकता है। पाकिस्तान इस वक्त बीजेपी-आरएसएस को गालियां दे रहा है, अब दिग्विजय ने इनको आतंकी संगठन बता दिया। इससे ज्यादा शर्मनाक राजनीति नहीं हो सकती।’

National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
‘बीजेपी के एजेंट लगते हैं दिग्विजय’:निंदा टर्टल्स नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी लहर में कांग्रेस पार्टी बह गई है। बाकी पूरी कर दूंगा मैं (दिग्विजय) कोई कसर जो रह गई है।’ वहीं Scar नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि दिग्विजय बीजेपी के एजेंट हैं। 2014 में भी कांग्रेस को ऐसे ही नुकसान पहुंचाया था। अब वो ऐसे बयान देकर आर्थिक मंदी से ध्यान भटका रहे हैं।’
Weather Forecast Today Live Updates: अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
शिवराज ने दिया जवाब: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘वो खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। वो और उनकी पार्टी के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। पाकिस्तान राहुल गांधी के बयानों का हवाला देता है। जहां तक बीजेपी और आरएसएस की बात है, पूरी दुनिया उनकी देशभक्ति को जानती है।’