धनतेरस से पहले ही दिल्ली में फूलों के दामों में तेजी आ गई थी। वहीं मांग में भी करीब 20-25 गुना अधिक का इजाफा हुआ है। मांग के कारण कारोबारियों की कमाई बढ़ गई है और वो बड़ी मात्रा में फूलों की आपूर्ति करने में लगे हैं। एशिया की सबसे बड़ी पुष्प मंडी गाजीपुर में फूलों के थोक व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस की सुबह से ही फूलों की मांग और दाम दोनों में अधिक उछाल देखने को मिल सकता है।
शुक्रवार को भी मंडी में फूलों के दाम सामान्य से दोगुने रहे। बता दें कि गाजीपुर मंडी में देश-विदेश के 100 से ज्यादा तरह के फूल बिकने के लिए आते हैं। खासकर पुष्प मंडी आपूर्ति के मामले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे कर्नाटक, चेन्नई, बंगलुरु, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व कोलकाता जैसे राज्यों पर पूरी तरह निर्भर करती है।
गेंदे, गुलाब और कमल महंगे! नवरात्रि पर गाजीपुर मंडी में फूलों के दाम दोगुने
हर वर्ष दिवाली से ठीक पहले फूलों की बढ़ती मांग के कारण दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। इसीलिए कारोबारी अधिक मुनाफे के लिए गुरुवार रात से ही बढ़ी मात्रा में फूलों की मांग को देखते हुए उसकी अग्रिम बुकिंग करवा चुके थे। इस समय सबसे अधिक आपूर्ति गंगधारी, फतेहपुर, खतौली, कोलकाता और बंगलुरु से देखने को मिल रही है।
गाजीपुर मंडी के थोक व्यापारी विजय कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते 70 रुपए प्रति किलो बिकने वाला गुलाब अब 150-180 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। जबकि गेंदा के दाम दोगुने हो गए हैं। वहीं थोक व्यापारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा मांग कोलकाता कौड़ी की हो गई है। साथ ही कमल के फूल जो पूजा में इस्तेमाल होते हैं वो अभी तो 20-25 रुपए प्रति पीस हैं लेकिन धनतेरस के बाद 40-50 रुपए प्रति पीस तक जा सकते हैं।