Army Dog Injured: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का हमलावर कुत्ता (Assault Dog) गंभीर रूप से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए वहीं, कुत्ता ‘ज़ूम’ घायल हो गया। इस मुठभेड़ में दो सैनिक भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के तंगपावा इलाके में रविवार रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया।
गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर: सेना की चिनार कॉप्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “अनंतनाग में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए जॉइंट ऑपरेशन तंगपावा के तहत क्षेत्र की घेराबंदी की गयी। गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक और सेना का एक कुत्ता घायल हो गया। सैनिकों को 92 बीएच तक पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है। आतंकवादियों के पास से दो AK राइफल्स भी बरामद हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान सेना का हमलावर कुत्ता ‘जूम’ आतंकियों से भिड़ने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सेना के श्रीनगर पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।”
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी, “सर्जरी के बाद आर्मी डॉग जूम की हालत स्थिर है। उसके टूटे हुए पिछले पैर में प्लास्टर हो गया और चेहरे पर आई चोटों का भी इलाज किया गया है। अगले 24-48 घंटे जूम के लिए क्रिटिकल हैं। फिलहाल वह श्रीनगर में सेना के पशु अस्पताल में चिकित्सा दल की निगरानी में है।”
जूम को दो गोलियां लगीं: सेना के अधिकारियों ने बताया कि जूम एक ट्रेन्ड, बहादुर और कमिटेड डॉग है। जूम को आतंकियों को ढूंढ निकालने और उनका खात्मा करने के लिए ट्रेन किया गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जूम आतंकी ठिकाने में घुसा और आतंकियों को पहचान कर उन पर हमला बोल दिया। जिसके जवाब में आतंकियों ने बेज़ुबान पर गोलियां बरसा दी और जूम को दो गोलियां लगीं। इस दौरान जूम को गंभीर चोटें आयीं, लेकिन वो आतंकियों से लोहा लेता रहा। जूम को आर्मी वेट अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना के खोजी कुत्ते ‘एक्सल’ को मार गिराया गया था। जिसके बाद एक्सेल को इस साल के वीरता पुरस्कारों में ‘मेंशन-इन-डिस्पैच’ से सम्मानित किया गया।