उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही पीडीए पाठशाला का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सपा और बीजेपी दोनों तरफ से इस मुद्दों को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। दरअसल पाठशाला में ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल पढ़ाया जा रहा है। इसका वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। अब इसी मामले पर योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीडीए की पाठशाला अ से अलकायदा वाली है।
पाठक ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को कोई जानकारी नहीं है। वो बच्चों के दिमाग में गलत विचार भर रहे हैं। अपनी राजनीति के चक्कर में वो ये सब कर रहे हैं। वो सिर्फ अ से अलकायदा ही जानते हैं। जब सपा की सरकार थी तो उस दौरान बवाल करने वालों के केस वापस लिए जाते थे। हमारी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह टाइट है।
स्कूल मर्जर का मामला हो चुका है वापस
दरअसल ये पूरा मामला सरकारी स्कूलों के मर्जर करने के बाद शुरू हुआ था। यूपी की योगी सरकार ने फैसला लिया था कि प्रदेश के कुछ विद्यालयों को एक दूसरे के साथ मर्ज किया जाएगा। इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में कई जगहों पर पीडीए की पाठशाला शुरू की। हालांकि शिक्षकों के विरोध के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया।
स्कूल मर्जर को लेकर सरकार का कहना था कि जिन स्कूलों में छात्रों की कमी है, वहां मौजूद शिक्षकों को आसपास के स्कूलों में भेजने की तैयारी थी ताकि शिक्षकों का सही उपयोग किया जा सके। ऐसा माना जाता है कि शिक्षा की आर्दश व्यवस्था 20 छात्रों पर 1 अध्यापक का होना चाहिए। इसे टीचर-स्टूडेंट अनुपात की हिसाब से 1:20 कहा जाता है।
इसको लेकर अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि सरकार के कोष में कमी नहीं बल्कि सोच में कमी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार हर काम में लाभ और हानि की कारोबारी मानसिक करती है। इसी वजह से वो पढ़ाई के मामले में भी इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं।