राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से पानी का संकट देखने को मिल रहा है। इसको लेकर जहां जनता पानी की बूंद के लिए परेशान है तो वहीं सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी और विपक्ष भाजपा-कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीजेपी दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पहुंच गई। तभी महिलाओं ने जमकर बवाल काटा और दिल्ली जल बोर्ड को ऑफिस को तहत-नहस कर दिया।
पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरी बीजेपी ने रविवार को जमकर हगामा किया। बीजेपी के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन दिल्ली के दक्षिणी में चल रहा था। जहां पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने नेतृत्व में सभी आदोलंनकारी छतरपुर जलबोर्ड के पास पहुंचे। वहां बीजेपी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि इसी दौरान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे लेकिन फिर भी महिलाओं ने जमकर बवाल काटा। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
महिलाओं ने जल बोर्ड ऑफिस में पथराव करते हुए शीशे तोड़ डाले इस दौरान उन सभी महिलाओं ने विरोध करते हुए मटके फोड़ रहे थे। तो वही मटका जल बोर्ड के ऑफिस में भी फोड़ा गया। जिससे पूरा ऑफिस तहत-नहस हो गया। वो तो ठीक था कि आज रविवार का दिन था जिससे आज ऑफिस की छु्ट्टी थी नहीं तो कर्मचारी घायल भी हो सकते थे।
दिल्ली में चल रहे जल सकंट को लेकर प्रदेश की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी इसके लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बता रही है। राज्य की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि हरियाणा राजधानी दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं दे रहा है। जिसके वजह से पानी की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि जल बोर्ड आप की सरकार से पहले मुनाफे में चलता था लेकिन आज यह कर्ज में डूब गया है। खुद केजरीवाल के पास एक साल तक जल बोर्ड का प्रभाव था लेकिन उनके समय की ऑडिट रिपोर्ट ही गायब है।
वहीं हाल ही में बीते लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से जीतकर संसद पहुंची बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम में जल बोर्ड आफिस के सामने आन्दोलन किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मटका फोड़ा।
