Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट लोगों के लिए लोगों को मुसीबत में डाल रखा है। एक बड़ी आबादी एमसीडी के टैंकर पर निर्भर हो गई है, जिसके चलते टैंकर से पानी लेने को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी देखने को मिलती है। दूसरी ओर जल संकट को लेकर अब दिल्ली सरकार ने एक नया प्लान बनाया है, जिसके लिए एक QRT टीम तैयार की गई है।

दिल्ली की जल संसाधन मंत्री आतिशी ने एक आदेश दिया है जिसमें कहा गया है कि 30.05.2024 को भीषण गर्मी की स्थिति और पानी की मांग में वृद्धि के मुद्दे पर की गई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 5 जून से प्रत्येक जोन में एडीएम/एसडीएम स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, साथ ही तहसीलदारों की एक टीम भी तैनात की जाएगी।

Quick Reaction Team के तौर पर काम करेगी टीम

मंत्री ने कहा है कि अन्य अधिकारी, पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों को देख रहे हैं, वे एक Quick Reaction Team यानी समस्याओं के समाधान के लिए ‘त्वरित प्रतिक्रिया टीम’ के रूप में कार्य करेंगे।

मुख्य सचिव इस बात का भी निर्देश देंगे कि ये टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पाइपलाइनों का निरीक्षण करेंगी कि किसी भी पाइपलाइन में कोई रिसाव तो नहीं है और यदि कोई रिसाव है, तो उसे 12 घंटे के भीतर ठीक किया जाना चाहिए। पानी की कमी के इस समय में पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं की जा सकती।

एलजी ने मंत्रियों को दिया ये भरोसा

बता दें कि दिल्ली में जल संकट को लेकर जारी समस्या के बीच दिल्ली सरकार हरियाणा पर कम पानी सप्लाई करने का आरोप लगा रही है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज से राज निवास में मुलाकात की और जल संकट के हालातों की समीक्षा की।

एलजी ने दिल्ली के मंत्रियों को आश्वासन दिया कि वह जल आपूर्ति के मुद्दे को हरियाणा सरकार के सामने उठाएंगे, लेकिन उन्होंने दोनों मंत्रियों को ‘आरोप-प्रत्यारोप’ में शामिल न होने और मुद्दों का सौहार्दपूर्ण ढंग से समाधान करने की सलाह दी।