Delhi violence Case: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र और राजद के छात्र नेता मीरन हैदर और जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) के मीडिया कॉर्डिनेटर सफूरा जारगर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन पर गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है। उन पर फरवरी महीने में दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में दंगों की साजिश रचने के आरोप हैं। इनके साथ ही पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और दिल्ली के भजनपुरा इलाके के स्थानीय नागरिक दानिश के खिलाफ भी UAPA लगाया है।
हैदर के वकील अकरम खान ने पुष्टि की है कि पुलिस ने उनके क्लाइंट और अन्य के खिलाफ एफआईआर में यूएपीए को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर शुरू में आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने धारा 124A (राजद्रोह), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), और 153A (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) को जोड़ा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जरगर को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस ने दावा किया था कि वह 22-23 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिक-विरोधी (संशोधन) अधिनियम (CAA) के विरोध और सड़क बंद कर विरोध-प्रदर्शन का आयोजन करने वालों में से एक थी। इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने भी सीएए के समर्थन में एक रैली निकाली था, जिसके बाद उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगे भड़क गए थे।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
अकरम ने बताया, “हैदर के लिए जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था लेकिन जब हमें पता चला कि हैदर पर यूएपीए के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं, तब हमने जमानत याचिका वापस ले ली। अब हम इसे नए सिरे से दाखिल करेंगे, पहले एकबार पुलिस का लिखित दस्तावेज हमें मिल जाए।” फिलहाल हैदर न्यायिक हिरासत में बंद है। उसके साथ ही जरगर भी न्यायिक हिरासत में है।
इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंध होने के आरोप में पुलिस ने इनलोगों पर यूएपीए लगाया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। एक अदिकारी ने बताया कि इन लोगों के किलाफ यूएपीए (आतंकवादी कृत्यों या फंडिंग से निपटने) की धारा 13, 15, 16, 17 और 18 के तहत चालान किया गया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?