गाड़ी चलाते समय लापरवाही बरतना कई बार सड़क हादसों की वजह बनती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है देश की राजधानी नई दिल्ली के शांतिवन इलाके से, जहां सड़क के किनारे लगी लोहे की रेलिंग एक कार की आगे और पीछे वाली विंड स्क्रीन के आर-पार हो गई।दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार छात्रों सहित पांच लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायलों में एक छात्र का बर्थडे था। ये सभी लोग उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने गुरुग्राम गए थे। वहां से वापसी में यह हादसा हो हुआ। पुलिस ने अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी चला रहा व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर गाना चेंज करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसने वाहन से कंट्रोल खो दिया। इसके बाद कार सड़क के साइड वाली रेलिंग से इस तरह टकराई कि रेलिंग कार के आर-पार हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में लीगल एक्शन लिया जा रहा है।