राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन के आरोप में एक कार सवार को रोकने की कोशिश में वाहन के बोनट पर करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता रहा।

दरअसल पुलिसकर्मी ने कार चालक को रुकने को कहा, मगर वो रुका नहीं। इसके उलट उसने पुलिसकर्मी को धक्का दे मारा जिससे वो कार के बोनट पर जा गिरा। आरोपी ने इसके बावजूद कार नहीं रोकी और तेज स्पीड में गाड़ी दौड़ाता रहा। कुछ देर बाद उसने ‘कट मारकर’ पुलिसकर्मी को जमीन पर गिरा दिया और फरार हो गया।

एएनआई के मुताबिक घटना 12 अक्टूबर की राजधानी के धौला कुआं की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में साउथ वेस्ट दिल्ली, कैंट पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी का नाम शुभम बताया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास लिखते हैं, ‘दिल्ली में कानून व्यवस्था के जो हालात है वो चौकाने वाले हैं, दिनदहाड़े एक गाड़ी सवार ट्रैफिक पुलिस के हमारे सिपाही को बोनट पर खदेड़ कर जान जोखिम में डालने की हिम्मत भी कैसे कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेगी।’

सचिन गुप्ता @sachingupta787 लिखते हैं ‘दिल्ली में इतनी गुंडई? ट्रैफिक पुलिस के जवान ने एक कार को चेकिंग में रोका। कारवाला पुलिसकर्मी को बोनट पर दूर तक घसीटता ले गया। देखिए…।’ प्रतीक गुप्ता लिखते हैं, ‘ऐसे व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया जाना चाहिए। सख्त सजा ऐसे सभी लोगों को दी जानी चाहिए जो दूसरों के जीवन के साथ खेलते हैं विशेष रूप से पुलिस वाले जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं।’

एक यूजर @SBChennaivasi लिखते हैं, ‘सिर्फ एक एफआईआर। इस आदमी को उम्रकैद की सजा हो। सरकार और अदालतों को एक उदाहरण पेश करना चाहिए। वरना तो कोई भी कानून और पुलिस से नहीं डरेगा। यह बहुत खतरनाक है।’