Delhi Road Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh) में न्यू रोहतक रोड (Rohtak road) के नजदीक तेज रफ्तार कलस्टर बस का कहर देखने को मिला है। इस हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। घटना मंगलवार (10 जनवरी, 2023) सुबह करीब 9:00 बजे के करीब की है।

क्लस्टर बस रूट नंबर 925 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर झुग्गियों में घुस गई। जिसकी चपेट में आने से पांच महिलाओं और छह साल के बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 9:22 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जहां नांगलोई से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के रास्ते पर एक क्लस्टर बस ने रोहतक रोड पर फुटपाथ पर रहने वालों को टक्कर मार दी थी। घायलों की पहचना केला देवी (70), सुनीता (30), आरती (30), अंजलि, आशा देवी, चांद खान, मंगत राम और एक नाबालिग आर्यमान के रूप में हुई है। वहीं बस में सवार रमेश भी घायल हुआ है।

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। आरएमएल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि रितेश नामक एक टैक्सी चालक के बयान पर बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

इसके अलावा बिहार के गेड़ाबाड़ी-कटिहार एनएच 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार (9 जनवरी, 2022) की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पांच एक ही परिवार के थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कटिहार की ओर से आ रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रहे एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में आटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए।

आटोरिक्शा के चालक की भी मौत हो गई थी, जबकि ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया था। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया था।