दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही, जिससे पारा लुढ़का और लोगों को दिन में भी खासी ठंड का अहसास हुआ। मौसम पूर्वानुमानों पर खरे उतरते हुए दिल्ली और इससे सटे शहरों में बादल जमकर बरसे। बारिश ने ठंड तो बढ़ाई, लेकिन साथ ही साथ एक लंबे अरसे बाद दिल्लीवालों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला क्योंकि वायु गुणवत्ता शाम होते-होते संतोषजनक के स्तर पर आ गई। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों की नींद घने-काले बादलों के बीच खुली और काफी देर तक अंधेरा छाया रहा। बारिश ने सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली में दस्तक दी और धीरे-धीरे मध्य दिल्ली और उत्तरी व पूर्वी दिल्ली के इलाके भी बादलों की गिरफ्त में आ गए। सभी भागों में जमकर बारिश दर्ज की गई। जनकपुरी, उत्तमनगर, लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज और मयूर विहार जैसे कई इलाकों में ओले भी पड़े। सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर रात होते ही तेज हो गया और मंगलवार सुबह कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली।
बारिश के साथ ही दिन के तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली और यह सामान्य से दो डिग्री कम 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि, रातभर बादलों का डेरा लगा रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी हल्की बारिश की संभावना है और गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर भी बारिश की आंखमिचोली जारी रह सकती है।
‘सोई हुई है सरकार’: बारिश को सियासी मुद्दा बनाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पूरी दिल्ली पानी-पानी है। सड़कों व गलियों में पानी है और दिल्ली सरकार गहरी नींद में सोई है। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जल्दबाजी में फ्लाईओवरों का उद्घाटन तो कर देते हैं, लेकिन इनमें जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं करते, जिसके कारण जलभराव व लंबे जाम की समस्या बनी हुई है।
जलभराव और जाम में फंसे लोग: बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या भी रही, जिसके कारण स्कूल और दफ्तर जाने वालों को काफी मुश्किल हुई। यातायात पुलिस के मुताबिक, कराला चौक, मालवीय नगर, मोदी मिल फ्लाईओवर और आजाद मार्केट में यातायात बाधित रहा। जलभराव के कारण नारायणा फ्लाईओवर और डिफेंस कॉलोनी अंडरपास में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। खैबर पास, केला घाट जीपीओ, छाता रेल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दिगंबर जैन मंदिर, अशोक विहार फ्लाईओवर और अरविंदो मार्ग के पास लोगों को भीड़भाड़ वाले यातायात का सामना करना पड़ा।

