दिवगंत शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के 400 करोड़ के बंगले पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। डीडीए ने पोंटी चड्ढा के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि यह कार्रवाई शुक्रवार और शनिवार को हुई।
अधिकारियों ने आगे कहा, ‘‘अनधिकृत कब्जा और अवैध निर्माण वाली सरकारी जमीन को प्राप्त करने की अपनी कवायद जारी रखते हुए डीडीए ने शुक्रवार को छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में फैले हाई-प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह के 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया।’’
चड्ढा के ‘वेव ग्रुप’ से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
ध्वस्तीकरण की जारी कार्रवाई में शुक्रवार को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने का दावा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फार्महाउस की बची जमीन पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। चड्ढा के ‘वेव ग्रुप’ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस कार्रवाई में पांच एकड़ जमीन पर कब्जा होने का दावा किया गया। मामले में कहा गया है कि शनिवार को फार्महाउस की जमीन पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।