दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का खास बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उस फिदायीन हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर को सुरक्षा बलों ने इसी महीने की शुरुआत में मार गिराया था। सज्जाद को खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के लाल किले के पास से पकड़ा गया है।

शॉल बेचने के बहाने रह रहा था दिल्ली मेंः रिपोर्ट्स के मुताबिक सज्जाद दिल्ली में शॉल बेचने वाला बनकर रह रहा था। गुरुवार देर रात खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा। फिलहाल सज्जाद से पूछताछ के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पिछले करीब एक महीने में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों से संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा, सहारनपुर, देवबंद आदि शहरों पर जांच एजेंसियों ने कड़ी नजर बना रखी है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में स्थानीय आतंकी आदिल अहमद डार की मदद से फिदायीन हमला करवाया गया था। पुलवामा के अवंतीपुरा में नेशनल हाइवे पर विस्फोटक से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले की बस से टकरा गई थी। इस घटना में बस और कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए थे। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद कश्मीर में एक दर्जन से भी ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। वहीं आतंकियों से मुठभेड़ में कुछ जवान भी शहीद हुए हैं।