दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक नरेश बालियान सहित गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के नौ सदस्यों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) की धारा लगाई है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के इन नौ सदस्यों में गैंगस्टर कपिल सांगवान का भाई भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि द्वारका, पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में नंदू गिरोह द्वारा फिरौती के लिए कॉल और जबरन वसूली के मामले बढ़ने के बाद यह कार्रवाई की गई।

अधिकारी के मुताबिक, सांगवान के गिरोह पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हत्या, जबरन वसूली, हमले और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं।

दिल्ली के स्कूलों में RSS पर भी होगा चैप्टर, पढ़ाई जाएगी राष्ट्रनीति

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘शूटर, मददगारों और षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जबरन वसूली की रकम के साथ-साथ अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। अपराध से कमाई गई रकम का पता लगाने और उसे जब्त करने के लिए MCOCA के तहत जांच चल रही है।’’

‘शूटर’ और ‘फाइनेंसर’ शामिल

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए गिरोह के नौ सदस्यों में ‘शूटर’ और ‘फाइनेंसर’ शामिल हैं। आरोपियों में उत्तम नगर के पूर्व विधायक नरेश बालियान भी शामिल हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि सह-आरोपी द्वारा किए गए खुलासे तथा सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक और कपिल सांगवान के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप से उसकी (बालियान की) भूमिका सामने आई। उन्होंने बताया कि वह जबरन वसूली सहित चार आपराधिक मामलों में शामिल था।

कुमार ने बताया कि सांगवान का भाई ज्योति प्रकाश उर्फ ​​बाबा अपने साले सुनील उर्फ ​​डॉक्टर की मौत के बाद कपिल को अपराध की दुनिया में लाया। वह जेल से गिरोह के लिए शूटरों की भर्ती करने वाला मुख्य व्यक्ति है। वह हत्या, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम सहित 24 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

फिर से एक्टिव हुईं वसुंधरा राजे, जानें RSS और BJP नेताओं से मुलाकात के क्या हैं मायने

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक, अन्य सदस्यों में रितिक उर्फ ​​पीटर, रोहित शर्मा उर्फ ​​अन्ना, सचिन छिकारा, विजय गहलोत, साहिल उर्फ ​​पोली, विकास गहलोत और अमरदीप लोहचब शामिल हैं। ये लोग टारगेट किलिंग और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने से लेकर जबरन वसूली, हथियारों का इंतजाम और हवाला लेन-देन का प्रबंधन करने का काम करते हैं।

पुलिस के अनुसार, 2015 में बदला लेने के लिए की गई हत्याओं से शुरू हुआ यह गिरोह 2021-24 तक सुपारी लेकर हत्या और जबरन वसूली करने वाले एक संगठित नेटवर्क में बदल गया। सांगवान को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है और बताया जाता है कि वह फिलहाल ब्रिटेन में छिपा हुआ है एवं उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

‘न्यायपालिका के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद दावे’