पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर बागपत में 28 वर्षीय दिल्ली पुलिस के कांस्‍टेबल रविंद्रर ढाका का कुछ बदमाशों ने सोमवार को अपहरण कर लिया। रविंद्र नरेला में पोस्टेड है। और दिल्ली में ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। उसका बाकी का परिवार बागपत के ठाकौली गांव में रहता है। अपने परिवार से मिलने ही सुरेंद्र बागपत गया था। जहां से उसका अपहरण हो गया।

बागपत के चांदी नगर पुलिस स्टेशन के एसओ अमर सिंह ने कहा कि रविंद्रर के बड़े भाई सुधीर ने लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायक में पुलिस कांस्टेबल के ठाकौली गांव में उसके घर के पास से अपहरण होने की बात कही गई है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि सुधीर के अपहरण के एक घंटे बाद सुधीर के भाई को अपहरणकर्ताओं का फोन आया था जिसमें उन्होंने 20 लाख फिरौती का मांग की है। ऐसा ही एक और कॉल दोपहर 2 बजे आने की बात भी पता चली है। दोनों कॉल सुधीर के फॉन से ही किए गये हैं। केस की जांच में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ दिल्ली पुलिस

पुलिस ने रविंद्रर के रिश्तेदार सत्यवीर और पड़ोसी सुखरामपाल से भी पूछताछ की है दोनों ने कहा है कि रविंद्रर ने सोमवार सुबह उनसे कुछ मिनट बात की और फिर अपने घर के लिए निकल गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को अब तक इस केस में एक भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है जिसने अपहरण होते अपनी आंखों से देखा हो। पुलिस मामले के सभी पहलूओं की जांच कर रही है।