दिल्ली पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने विवेक विहार थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस को इस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उसकी एक टीम बुधवार को करीब दो घंटे तक घर का कोना-कोना छानने के बाद भी उसे नहीं खो पा रही थी लेकिन उनकी नजर घर में बने एक ‘बंकर’ पर पड़ी, जहां से बदमाश को गिरफ्तार किया जा सका।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने घर में अलमारी की आड़ में बंकर बनाया हुआ था। इस बदमाश की पहचान ज्वाला नगर निवासी विमल कुमार (50) के तौर पर की गई है। विमल के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह विवेक विहार थाने का घोषित बदमाश है। उसने अपने परिवार वालों के साथ मिल कर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।
पिछले साल जून में किया था हमला
जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि पिछले साल 29 जून को पुलिस की एक टीम विवेक विहार स्थित आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची थी। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की तस्करी करने वाला विमल अपने घर में छुपा हुआ है लेकिन जब टीम ने उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने लगी, तभी विमल और उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था
इस हमले में कांस्टेबल कैलाश और हेड कांस्टेबल अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों के बयान पर पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
उपायुक्त ने बताया कि इसी बीच बुधवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि विमल अपने परिवार से मिलने के लिए अपने घर आने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची तो उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने चार मंजिला इमारत में करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
शराब तस्करी में लिप्त है बदमाश
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध अलमारी पर पड़ी। तलाशी लेने पर पता चला कि आरोपी ने अलमारी की आड़ में ‘बंकर’ बना रखा है, जिसके पीछे विमल छुपा हुआ था। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि विमल पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और विवेक विहार में शराब तस्करी में लंबे समय से संलिप्त था।