Delhi Police Head Constable Injured: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक और कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक हेड कांस्टेबल (head constable) को चाकू मार दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
छावला पुलिस थाने को मिली सूचना
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम उस समय हुई, जब छावला पुलिस थाने (Chhawla Police Station) के सहायक उप निरीक्षक सुनील और हेड कांस्टेबल रिंकू (Assistant Sub-Inspector Sunil and head constable Rinku) कुतुब विहार इलाके (Qutub Vihar area) में गश्त पर थे। अधिकारी ने बताया उन्हें रात 8.35 बजे फोन आया कि इलाके में लड़ाई हो रही है।
दिल्ली के द्वारका के डीसीपी हर्षवर्धन मंडावा (Harshvardhan Mandawa) ने बताया कि हमारे हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा, “कल रात 8:30 बजे एक झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। हमारे स्टाफ ने उनका पीछा किया और एक आरोपी(सनी) को पकड़ा मगर उसने हमारे हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया।”
DCP हर्षवर्धन मंडावा ने बताया कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में तीन गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा, “हेड कांन्स्टेबल का इलाज जारी है। इन लोगों के छिपने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर पुलिस पर फायरिंग हुई। जवाबी फायरिंग में सनी घायल हुआ। हमने 3 गिरफ़्तारियां की। अन्य की तलाश जारी है। सनी अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत स्थिर है। सनी पर 6 मुकदमें दर्ज़ हैं।” (यह भी पढ़ें: दिल्ली में एसिड अटैक की घटना सामने आई है।)
रात ढाई बजे पकड़ा गया आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने सनी और उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू की और सूचना मिली कि वह कुतुब विहार में भाई-भाई रोड पर एक घर में है। पुलिस ने रात करीब ढाई बजे घर पर छापा मारा तो सनी ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसके पैर पर तीन राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद सनी घायल हो गया और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।