Acid Attack in Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार रात एसिड अटैक (Acid Attack) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके (Uttam Nagar) में पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू झगड़े का अंत कथित रूप से एसिड अटैक में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे सड़क पर पालतू कुत्ता (Pet Dog) घुमा रहे एक युवक की अपने पड़ोसियों से मामली कहासुनी हुई थी। इसके बाद झगड़े में तेजाब फेंकने की वारदात सामने आई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी के घर से Toilet Cleaner Acid की बोतल बरामद
उत्तम नगर इलाके में हुए एसिड अटैक मामले में घायल शख्स की पहचान वहीं रहने वाले राजेश्वर के रूप में हुई है।घायल को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि घायल शख्स का मेडिको-लीगल केस (MLC) अभी तक तैयार नहीं किया गया है। पहली नजर में लग रहा है कि वह एसिड मामूली टॉयलेट क्लीनर था। पुलिस ने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की एक बोतल भी बरामद की है।
Pet Dog घुमाने को लेकर हुई पड़ोसियों की लड़ाई
मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar PS) में शनिवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि पड़ोसियों के झगड़े में तेजाब का इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक घायल शख्स का बेटा शनिवार की रात अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को बाहर सड़क पर घुमा रहा था। आरोपी व्यक्ति के घर के सामने जब वह पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो गई। तभी आरोपियों ने घर से एसिड की बोतल (Acid Bottle) लाकर बाप-बेटे पर फेंक दिया। पुलिस इस मामले में बाकी लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Acid Attack में घायल शख्स के बेटे ने बताई आपबीती
तेजाब से हुए हमले (Acid Attack) में घायल शख्स राजेश्वर के बेटे अभिषेक कुमार ने इस मामले में बताया कि शनिवार रात को वह पालतू कुत्ता (Pet Dog) घुमाने बाहर निकला था। पड़ोसी के घर के सामने पहुंचा को वह गाली देने (Abusing) लगा। मना करने पर बहस और मारपीट पर उतारू हो गया। बीच-बचाव में आए पिता को भी नहीं बख्शा। लड़ाई बढ़ गई तो घर से लाकर हम दोनों पर एसिड फेंक दिया। मैं बाल-बाल बचा,लेकिन मेरे पिता हमले के शिकार हो गए। उनके सिर में चोट लगी है और चेहरे पर एसिड का असर हुआ है। एम्स (AIIMS) में उनका इलाज चल रहा है।