Delhi NCR Weather Update Today, Delhi NCR Main Mausam Kaisa Rahega: दिल्ली में मंगलवार को मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। सुबह के समय ठंडी हवाएं चली, फिर दोपहर में तेज गर्मी और फिर दोपहर के बाद आसमान में काले छा गए। तेज आंधी के साथ-साथ बारिश की बौछार भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।

बुधवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में पारा काफी चढ़ा हुआ था और लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। लेकिन मंगलवार को शाम के समय मौसम ने जिस तरह से करवट बदली उसके बाद लोगों को इस तपिश से थोड़ी राहत मिली है।

दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में पहले धूलभरी आंधी चली और फिर बाद में बारिश हुई। नोएडा के भी कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आसमान में बादल भी गरज रहे थे। दिल्ली और नोएडा के अलावा गाजियाबाद व हरियाणा के गुरुग्राम और सोनीपत में भी ऐसा ही मौसम रहा। देश के उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 24 और 25 अप्रैल को दिल्ली में आसमान मुख्य तौर से साफ रहेगा। इसके बाद 26, 27, 28, और 29 अप्रैल को भी दिल्ली में दिन के समय हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने यह भी कहा कि पूरे हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। IMD ने दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम को लेकर अनुमान जताया है कि इस पूरे हफ्ते इन सभी जगहों पर आसमान साफ रहेगा और नोएडा में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तथा गाजियाबाद में 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके अलावा 26 अप्रैल को गुड़गांव में बारिश की संभावना है।

एनसीआर में होगी वोटिंग

26 अप्रैल को एनसीआर के कई शहरों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मेरठ आदि में वोटिंग होगी। स्काईमेट के अनुसार, इनमें से किसी भी शहर का तापमान इस सीजन में अब तक 40 डिग्री को नहीं छू सका है। 26 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है लेकिन इसका असर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा।