Noida School Online Class News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और घटती विजीबिलिटी को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के आदेश जारी किये हैं। कक्षा नौ से बारह और उच्च शिक्षण/टेक्निकल संस्थानों को भी जहां तक संभव हो सके आनलाइन ही क्लास चलाने को कहा गया है। इस दौरान सभी तरह की आउटडोर गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।

प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी पैनल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इसमें आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले ट्रकों को छूट दी गई है। पैनल ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का फैसला कर सकती हैं। एनसीआर में उन सभी उद्योगों को बंद करने का आदेश दिया गया है जो स्वच्छ ईंधन (clean fuels) से संचालित नहीं हो रहे हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम और सांस लेने में कठिनाई महसूस करने वाले लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। राजधानी और आसपास वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी हुई है और डॉक्टरों ने प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने, गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों और ‘सम-विषम’ के आधार पर वाहनों के चलने पर फैसला ले सकती है। केंद्र व राज्य सरकारें घर से काम करने की इजाजत पर फैसला ले सकती हैं।

दिल्ली में प्रतिबंध लागू करने को लेकर आज होगी बैठक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अंतिम चरण के तहत प्रदूषणकारी गतिविधियों पर प्रतिबंधों को लागू किए जाने को लेकर शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 दर्ज किया गया जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के करीब है। दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी गुरुवार को बढ़कर 38 प्रतिशत हो गई, जो अब तक इस वर्ष सबसे अधिक है।

पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश से स्कूल दो दिन के लिए बंद

पुडुचेरी में 4 और 5 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी होने के कारण पुडुचेरी और कराईकल में सरकारी और निजी स्कूल दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गये हैं। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया है।