दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को हाल-बेहाल है। कई जगहों पर प्रदूषण के स्तर 800 से पार पहुंच गया है। दिल्ली में ग्रैप-3 लागू हो चुका है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हालात को देखते हुए सभी संबंधित विभागों की हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। जल्द ही ग्रैप-4 भी लागू किया जा सकता है। इसी बीच प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के पीछे पंजाब में जलाई जा रही पराली वजह है।
‘जैसे ही में गाजियाबाद में उतरा…’
सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में कहा परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया था। कल दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा… जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण है। मैंने पराली जलाने और औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों को देखने के लिए स्मार्ट फोन में नासा की सैटेलाइट से पता लगाने को कहा, तो पता चला कि पूरा पंजाब और हरियाणा का उत्तरी भाग ‘लाल’ (पराली जलाने का संकेत) दिख रहा था। जैसे ही जब इन राज्यों से हवा चली, तो दिल्ली अंधेरे में ढकी हुई थी।
दिल्ली में लागू हो सकता है ग्रैप-4
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने के बाद अब ग्रैप-4 पर की भी तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है तो चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) को लागू किया जाता है। इसके कुल चार चरण होते हैं। प्रदूषण का स्तर 201 से 300 तक होने पर ग्रैप-1 लागू किया जाता है। ग्रैप-2 के लिए AQI 301-400 होना जरूरी है। ग्रैप-3 तब लागू किया जाता है जब AQI- 401 से 450 होता है। वहीं AQI 450-500 तक पहुंचने पर ग्रैप-4 लागू किया जाता है। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर पिछले साल भी ग्रैप-4 लागू किया गया था।