दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच बनाए गए खंड पर जल्द मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। लगभग 4.6 किलोमीटर
लंबे इस खंड पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर 2024 में इस सेक्शन पर शुरूआती ट्रायल रन भी किए गए थे। इस खंड में तीन अन्य स्टेशन बुराड़ी, झरोदा माजरा और जगतपुर गांव शामिल हैं। सभी अनिवार्य वैधानिक स्वीकृतियां और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद इन्हें यात्रियों के लिए खोला जाएगा।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में चल रहे निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस चरण में बनाए जा रहे तीन गलियारों में लगभग 70 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच लगभग 4.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है।

अभी मौजपुर हो रहा मेट्रो का संचालन

पिछले दो महीनों में डीएमआरसी ने एरोसिटी-तुगलकाबाद गलियारे पर तीन महत्वपूर्ण सुरंगों का निर्माण भी किया है। इनमें छतरपुर मंदिर-इग्नू लगभग 1475 मीटर लंबी सुरंग है, किशनगढ़- वसंत कुंज के बीच लगभग 1,550 मीटर लंबी सुरंग है और छतरपुर मंदिर-इग्नू के बीच 1,460 मीटर लंबी सुरंग बनी है।

सीलमपुर में चाकू गोदकर लड़के की हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाए हिंदू पलायन के पोस्टर

पिंक लाइन के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद मेट्रो का संचालन शिव विहार से जगतपुर गांव तक किया जाएगा। अभी पिंक लाइन का संचालन शिव विहार से मजलिस पार्क तक किया जा रहा है। पिंक लाइन के विस्तार के बाद बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव के लोगों को मेट्रो की सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

चौथे फेज में 12 किलोमीटर नई लाइनों का हो रहा निर्माण

जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चौथे चरण के पहले खंड में मेट्रो सेवा को बीते 5 जनवरी को यात्रियों के लिए खोला जा चुका है। वहीं चौथे फेज के बहुप्रतीक्षित रिठाला-कुंडली मेट्रो गलियारे के निर्माण की आधारशिला भी उसी दिन रखी जा चुकी है। डीएमआरसी द्वारा मेट्रो के चौथे फेज में कुल लगभग 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।