दिल्ली के चांदनी महल और वसंत कुंज उत्तरी थाने में बलात्कार का मामला सामने आया है। चांदनी महल में गाजियाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा के साथ बलात्कार किया गया जबकि वसंत कुंज में उज्बेकिस्तान की एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक युवक से हुई थी। युवक करोलबाग के टैंक रोड पर जींस की दुकान चलाता है। फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने एक होने की ठान ली। इस बीच आरोपी युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। तीन साल की दोस्ती के बाद जब युवती ने आरोपी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने पहले तो उसे शारीरिक प्रताड़ना दी और बाद में गुजरात की एक युवती से शादी कर ली। पीड़ित युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाक छानते हुए शनिवार (14 मई) को दिल्ली में ही आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर लिया। वह करोलबाग के बापानगर में रहता था, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार आरोपी को दिल्ली से ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दूसरी ओर वसंत कुंज उत्तरी थाने में भी फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक विदेशी युवती के साथ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। विदेशी युवती ने एक युवक पर फेसबुक पर दोस्ती करके और शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है और आरोपी दिल्ली के महिपालपुर का है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे दिल्ली बुलाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला और शादी का बहाना बनाता रहा। आरोपी युवक ने महिपालपुर के एक होटल में उससे बलात्कार किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अल्ताफ उर्फ राजा ने उसका पासपोर्ट, मोबाइल और अन्य कागजात अपने पास रखकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती को यह भी पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने में उसकी पत्नी भी साथ दे रही है। पीड़िता ने शनिवार (14 मई) को अपनी एक सहेली को आपबीती सुनाई तो तुंरत मामला थाने पहुंच गया और फिर पुलिस ने आरोपी राजा की तलाश के लिए महिपालपुर के एक अपार्टमेंट में दबिश दी। आरोपी फरार है और उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसकी शादी हुई है या उसने पत्नी बताने वाली युवती को भी झांसे में लिया है। पुलिस इन दोनों के संबंधों की जांच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।