Delhi MCD Elections: दिल्ली के नगर निगम के 12 वार्ड समितियों में हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी के लिए खुशखबरी आई है। 12 वार्ड समितियों में से 7 कमेटियों पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि आप की 5 कमेटियों में जीत हुई है। इन 12 कमेटियों में शाहदरा नॉर्थ, शाहदरा साउथ जोन, नजफगढ़ जोन, केशवपुरम, सिविल लाइन, सेंट्रेल जोन, नरेला पर बीजेपी ने भगवा लहराया है, जबकि सदर-पहाड़गंज, करोलबाग, रोहिणी जोन, साउथ और शाहदरा वेस्ट जोन में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी एक अहम पॉलिसी मेकिंग कमेटी है। इसमें 18 निर्वाचित पार्षद काउंसलर होते हैं, जिनमें से 12 दिल्ली के अलग-अलग जोनों से चुने जाते हैं। 6 सदस्यों का चुनाव सीधे एमसीडी सदन की ओर से होता है। यह कमेटी वित्तीय और प्रशासनिक मामलों में फैसले लेने में अहम भूमिका निभाती है।
बीजेपी और आप में कहां-कौन जीता?
स्टैंडिंग कमेटी के 18 सदस्यों में 8 आप के पास हैं, जबकि बीजेपी के पास 9 सदस्य हैं। सदन में बीजेपी की तीसरी सदस्य जो जीती थीं वो कमलजीत शेहरावत थीं, जो अब सांसद बन गई हैं। सदन से बीजेपी के पास दो सदस्य हैं। कमलजीत शेहरावत की जगह जो सीट खाली हई है, उसके लिए फिर से सदन में वोटिंग होगी। इसमें अगर आप जीत जाती है तो आप के 9 सदस्य और बीजेपी के 9 सदस्य हो जाएंगे।
चुनाव नतीजों की बात करें तो करोल बाग जोन से आप पार्षद राकेश जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग को क्रमश: उपाध्यक्ष पद और स्थायी समिति के सदस्य के रूप में जीत मिली है। बीजेपी ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसी तरह से सिटी एसपी जोन में बीजेपी के उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के कारण आप उम्मीदवार मोहम्मद सादिक, किरण बाला और पुनरदीप सिंह साहनी को निर्विरोध क्रमश: वार्ड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य के तौर चुनाव जीते हैं।
गौरतलब है कि इस चुनाव में पार्षद क्षेत्रीय स्तर की 12 वार्ड समितियों में से नौ के लिए एक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के लिए वोटिंग की थी। 12 में 9 पर चुनाव हुए थे, जबकि तीन में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था, जिससे आप की जीत तय हो गई थी।