Delhi MCD: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जेपी नड्डा से मंजूरी मिलने के बाद लिस्ट जारी की गई। अभी 232 कैंडिडेट्स के नाम सामने आए हैं। 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आने बाकी हैं। बीजेपी के लिए ये चुनाव बेहद अहम है, क्योंकि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उसे करारी हार मिली थी। लेकिन एमसीडी पर वो लंबे अरसे से काबिज है।

14 नवंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले पार्टियां अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देंगी। बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में वार्ड नंबर 1 से केशरानी खत्री को चुनाव लड़वाया जा रहा है। वार्ड नंबर 2 बांकनेर से विनोद भारद्वाज, वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां (W) से अर्चना, वार्ड नंबर 4 अलीपुर से योगेश राणा, वार्ड नंबर 5 से बख्तावरपुर से जनता देवी, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से अनिल त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा, वार्ड नंबर 7 कादीपुर से उर्मिला, वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से गुलाब सिंह राठौर, वार्ड नंबर 9 संत नगर से रेखा रावत, वार्ड नंबर 10 झडोदा से ब्रिजेश राय, वार्ड नंबर 11 तिमारपुर से अमर लता सांगवान, वार्ज नंबर 12 मलका गंज से रेखा अमरनाथ जाटव, वार्ड नंबर 13 मुखर्जी नगर से सरदार राजा इकबाल सिंह, वार्ड नंबर 14 धीरपुर से नीलम बुधिराजा, वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से अनुभव धीर को टिकट दिया गया है।

वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी एमसीडी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 116 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को भी आप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

इसके अलावा, एमसीडी चुनावों के लिए आप ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें राजेंद्र गौतम का भी नाम शामिल है। आप के स्टार प्रचारकों में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा समेत आप के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं, जो एमसीडी चुनावों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।