दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार (Delhi MCD Polls Campaign) के आखिरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने एक बार फिर योग क्लासेज (Yoga Classes) का मुद्दा उठाया है और कहा है कि वो योग क्लास को बंद नहीं होने देंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों को सैलरी के चेक भी सौंपे। उन्होंने कहा है कि सैलरी की राशि लोगों के चंदे से इकठ्ठा की गई है और आगे भी की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “जब एलजी साहब (Delhi LG) ने योगा क्लासेज पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ। दिल्ली का पावर स्ट्रक्चर ऐसा है कि एलजी कुछ भी कर लेते हैं। हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे। हमने और दिल्ली के लोगों ने तय किया कि योग नहीं बंद होने देंगे। सरकार से पैसा आये या ना आये।”
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम ये वोट के लिए नहीं, दिल्ली वालों के लिए कर रहे हैं, पुण्य के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। मैं BJP वालों का भी मुख्यमंत्री हूं, मैं कांग्रेस वालों का भी मुख्यमंत्री हूं। आप जिसको मर्जी वोट दें, आपकी हेल्थ की ज़िम्मेदारी मेरी है।”
अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों को आश्वाशन दिया कि आपलोग पैसों की चिंता मत करना। उन्होंने कहा, “अभी हम 17,000 लोगों को योग करवा रहे हैं। मेरा लक्ष्य है कि हमें दिल्ली के 20-25 लाख लोगों को योगा करवाना है। महिलाओं को शाम की क्लास अच्छी रहती है। आप नई क्लासेज शुरू करें। पैसे की चिंता मत करना। हमारे पास बहुत दानदाता हैं और भी आ जाएंगे।”
शुक्रवार सुबह भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर योगा क्लासेज के जारी रहने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं। योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई कि मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया।आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी।”