Arvind Kejriwal Asked For PM Modi Blessings: दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिले बहुमत (Majority) से पार्टी में चौतरफा खुशी का माहौल है। अब दिल्ली राज्य और दिल्ली नगर निगम दोनों जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस खुशी में पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनता का आभार जताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) से कहा कि हमें आपका भी आशीर्वाद (Blessings) चाहिए।
AAP मुख्यालय पर जीत के जश्न में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी शामिल
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय (AAP Headquarter) में जीत की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे। इस मौके पर आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सब लोग मिलकर दिल्ली का विकास करेंगे।
सीएम बोले- भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए सकारात्मक राजनीति जरूरी
केजरीवाल बोले- “नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ केंद्र (Central Government) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी ‘आशीर्वाद’ चाहिए।” उन्होंने बुधवार को यहां भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए देश में सकारात्मक राजनीति (Positive Politics) की वकालत की।
आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत, तीन निर्दलीय भी निर्वाचित
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 104 सीट व कांग्रेस ने 9 सीटों पर विजय हासिल की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला बेगम समेत तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा- “जनादेश ने दुनिया की सबसे बड़ी नकारात्मक पार्टी को हराया”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिये दिल्ली की जनता को बुधवार को शुक्रिया कहा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों का जनादेश (Mandate) था, जिसके कारण “दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी (Most Negative Party)” को हराने में मदद मिली।