Delhi MCD Result Update: दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Election 2022) के चुनाव में बहुमत के आंकड़े (126) को पार करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह ने बुधवार (7 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हल्ला बोला। बता दें कि नतीजे आने के दौरान संजय सिंह (AAP Leader Sanjay Singh) ने पार्टी दफ्तर में लोगों को संबोधित करते हुए एमसीडी में आप की जीत पर नया नारा दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लाल- अरविंद केजरीवाल।”
संजय सिंह ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा के दावे के अनुसार) के लोगों को अहंकार में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “भाजपा ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में 400 सांसदों को लगाया, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फोटो लगाई, जेपी नड्डा को चुनाव का प्रभार दिया, 17 केंद्रीय मंत्री और 8 राज्यों के मुख्यमंत्री लगाए लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की जनता ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जिताया।”
Delhi MCD Result- अरविंद केजरीवाल क्या बोले:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आप के जितने पार्षद जीते हैं, उन्हें भी बधाई, इस नगर निगम चुनाव में भाजपा के भी जितने सदस्य जीते हैं, उन्हें भी बधाई और जो लोग हारे हैं, उन्हें भी मायूस नहीं होना है। दिल्ली को ठीक करने में हम सबका सहयोग लेंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो राजनीति आजतक करनी थी, कर ली, अब सभी जीते हुए 250 पार्षद दिल्ली को ठीक करने में एकसाथ काम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने वोट दिया उनका धन्यवाद और जिन्होंने वोट नहीं दिया उनको मैं कहना चाहता हूं कि पहले आपका काम कराएंगे, फिर दूसरों का काम होगा। हमें दिल्ली को ठीक करने में सबके सहयोग की जरूरत है। खासकर हमें केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को ठीक करने में हमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहिए।
AAP in Delhi MCD- मनीष सिसोदिया क्या बोले:
वहीं इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज दिल्ली की जनता ने भाजपा को हराकर बड़ा संदेश दिया है। जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और जो 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में सत्ता में थी, उसे दिल्ली की जनता ने बाहर का रास्ता दिखाकर अरविंद केजरीवाल को मौका दिया है।”
मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा, “यह सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी है।”