दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के स्वरूप नगर प्रत्याशी जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी (Joginder Singh alias Bunty) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जोगिंदर सिंह का 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बंटी रिवॉल्वर निकालकर लहराता हुआ नजर आ रहा था और कैमरे की तरफ रिवॉल्वर तानता हुआ भी दिखाई दे रहा था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में बंदी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज: हालांकि इस ख़बर पर AAP की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी, “सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है पर संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

पुलिस ने बताया, “जोगिंदर सिंह उर्फ ​​बंटी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जो वार्ड -19, स्वरूप नगर से एमसीडी चुनाव के लिए आप का उम्मीदवार है। बंटी को एक वायरल वीडियो में डांस करते वक्त रिवॉल्वर दिखाते हुए देखा गया था।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सिंह के खिलाफ मंगलवार को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वीडियो वायरल (Video Viral): वायरल वीडियो में वार्ड-19 के स्वरूप नगर से आप प्रत्याशी जोगिंदर सिंह पीले रंग की टी-शर्ट पहने अपने साथियों के साथ रिवाल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। 15 सेकंड के इस वीडियो में जोगिंदर सिंह को डांस करते वक्त कैमरे के सामने अपनी रिवॉल्वर दिखाते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली के 250-वार्ड वाले नगर निगम (MCD) के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा। वहीं, परिणाम 7 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में दिल्ली नगर निगम भाजपा द्वारा शासित है।