Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली मेयर चुनावों में मचे घमासान के बाद BJP ने बुधवार को MCD हाउस में AAP की गुंडागर्दी का पर्दाफाश करने के लिए बैनर अभियान शुरू किया। दिल्ली में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर फ्लाईओवरों के नीचे बैनर लगाएगी ताकि आम आदमी पार्टी की एमसीडी हाउस में गुंडागर्दी और 6 जनवरी 2023 के मेयर चुनावों के दौरान मचाए गए घमासान की तस्वीरें लोगों तक पहुंचाई जा सके।
बैनर लेकर Delhi की सड़कों पर निकले BJP कार्यकर्ता
बुधवार (11 जनवरी) सुबह 9 बजे से बीजेपी नेता दिल्ली नगर निगम हाउस की कार्यवाही के दृश्य वाले बैनरों के साथ सड़कों पर उतरे। भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि ये बैनर फ्लाईओवर के साथ-साथ दिल्ली में 16 स्थानों पर ट्रैफिक जंक्शनों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसमें आईटीओ, आजादपुर, पीरागढ़ी, अक्षरधाम, चिराग दिल्ली, मंगोलपुरी और जनकपुरी जिला केंद्र शामिल हैं।
AAP ने किया पार्टी में टूट को छिपाने का प्रयास- BJP
ITO में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूं, जिस दिन मेयर और डिप्टी मेयर के नॉमिनेशन आप द्वारा किए गए थे उस दिन ही पार्टी में दो फाड़ हो गया था। अपनी टूट और बिखराव को छुपाने के लिए ये उन्होंने घृणित प्रयास किया चुनावों में।”
Delhi MCD Mayor Election 2023
दरअसल, दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी 2023 को होना था। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया होनी थी। लेकिन, उससे पहले ही BJP और AAP पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गयी थी, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गयी थी। हंगामे की वजह से नियत तारीख को मतदान नहीं हो पाया। एमसीडी मेयर चुनाव के लिए अब नयी तारीख तय होगी।
Congress पार्षदों से संपर्क करने की कोशिश में AAP
वहीं, चुनाव से पहले भाजपा और आप अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का समर्थन पाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, आप नगर निगम चुनाव में जीतकर आने वाले कांग्रेस पार्टी के 9 पार्षदों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।