Delhi LG vs CM Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी खींचातानी के बीच एलजी ने सीएम को पत्र लिखकर डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDCD) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटाने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

सार्वजनिक कार्यालय के दुरुपयोग को लेकर गुरुवार शाम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यह आदेश जारी किया। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के थिंक थैंक डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरपर्सन जैस्मीन शाह को अपने ऑफिस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उनसे सभी सरकारी सुविधाएं वापस लेने का आदेश दिया गया है।

DDCD वाइस चेयरमैन के ऑफिस को किया सील

एलजी सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को जैस्मीन शाह को यह भी निर्देश देने के लिए कहा है कि इस संबंध में सीएम का आदेश आने तक तत्काल प्रभाव से डीडीसी की वाइस चेयरमैन के तौर पर काम करने और पद के लिए मान्य किसी भी सुविधा को नहीं लेने का निर्देश देने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही दिल्ली के शामनाथ मार्ग, 33 स्थित डीडीसीडी के वाइस चेयरमैन के ऑफिस को सील कर दिया गया है।

सभी सरकारी सुविधाएं लीं वापस:

कुछ दिन पहले जैस्मीन शाह पर आरोप लगे थे कि वह बतौर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी बयान जारी कर रहे हैं और मीडिया से बात कर रहे हैं। इसी को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय ने उन पर सवाल उठाए थे और नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। अब उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी पत्र में डीडीसीडी के कार्यालय को भी सील करने का आदेश दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। एलजी सक्सेना ने डीडीसीडी के वाइस चेयरमैन शाह को मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं और सुविधाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उनका सरकारी वाहन और स्टाफ भी तुरंत वापस लेने का आदेश एलजी ने अधिकारियों को दिया है।

वहीं, कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि एलजी को डीडीसीडी मामले में कार्रवाई का अधिकार नहीं है। उन्होंने तर्क दिया था कि जैस्मीन शाह को कैबिनेट ने नियुक्त किया है, इसलिए कैबिनेट ही कार्रवाई कर सकती है।