Delhi Air Pollution Measures 2024: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और लोग इससे परेशान हैं। लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक सफल प्रयोग किया है और बिजली के खंभों पर एंटी स्मॉग मिस्ट सिस्टम लगाया गया है। उप राज्यपाल ने बताया कि यह सिस्टम धुंध को कैच कर लेता है।

बताना होगा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हालत बेहद खराब हैं। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सबके बीच दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी और विपक्ष में बैठी बीजेपी के बीच शब्दों की जुबानी जंग भी चल रही है। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात इस कदर खराब हैं कि इंडिया गेट तक लोगों को नजर नहीं आ रहा है। धुंध बहुत ज्यादा है और न सिर्फ दिल्ली बल्कि एनसीआर के शहरों- नोएडा, गाजियाबाद में भी धुंध की मोटी चादर बिछी हुई है।

उप राज्यपाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की खासियत है कि इसमें शोधित पानी को एक टैंक में रखा जाता है और उस पानी को आरओ सिस्टम में प्योरिफाई करके उसको प्रेशर के साथ सभी जगह पर स्प्रे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में इस नए सिस्टम की टेस्टिंग के बाद द्वारका में 20 से 26 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है।

सक्सेना ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर इस सिस्टम को राजधानी में और जगहों पर लगाया गया तो उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली के प्रदूषण में काफी फर्क आ सकता है। इससे पहले उप राज्यपाल ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ द्वारका में मौके पर पहुंचकर एंटी स्मॉग मिस्ट सिस्टम को लगाने की पूरी कार्रवाई को देखा।

Delhi Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, 1500 से पार चला गया AQI, आने वाले दिनों में क्या होगा?

1500 से ज्यादा हुआ AQI

सोमवार सुबह कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1500 से ऊपर चला गया। स्विस एयर टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir के मुताबिक, AQI सोमवार सुबह मुंडका में 1591, द्वारका सेक्टर 8 में 1497 और रोहिणी में 1427 रहा। इसके अलावा नजफगढ़ में 1396, पूंठ खुर्द में 1354, नरेला में 1332 दर्ज किया गया।

इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि उसने प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाने में इतनी देर क्यों लगाई?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। दूसरी ओर बीजेपी दिल्ली में लोगों को मास्क बांट रही है।