दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (10 जून) को दावा किया कि उपराज्यपाल नजीब जंग किसी ‘काल्पनिक’ विज्ञापन घोटाले को लेकर उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘सूत्रों के मुताबिक…कुछ काल्पनिक विज्ञापन घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के खिलाफ एसीबी के पास एलजी प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’ दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान अपने बयान में सिसोदिया ने इसी तरह की एक संभावना का जिक्र किया है। उन्होंने आप सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों की कैग से ऑडिट कराए जाने का भी स्वागत किया।
सिलसिलेवार ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि एसीबी परिवहन मंत्री गोपाल राय को भी बुलाएगा और समन जारी किए जाने से पहले संबद्ध प्राधिकार के समक्ष उनसे उपस्थित होने को कहा जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सूत्रों के मुताबिक. एसीबी गोपाल राय को तलब करेगा। गोपाल राय जी एसीबी के समन का इंतजार करने के बजाय सोमवार (13 जून) को कृपया कर खुद ही चले जाएं। एलजी: मोदी जी, हम मजबूत लोग हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं। हम आपकी कायराना धमकियों से भयभीत नहीं हैं।’
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर में एक उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस बहाल करने में कथित अनियमितता की जांच करने के लिए गुरुवार (9 जून) को नौ सदस्यीय एक जांच समिति गठित की थी। इस सिलसिले में जंग के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।