प्रदूषण के घटने-बढ़ने के दावों के बीच दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर घटा है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक 22 जगहों पर नमूने लिए गए। इनमें से 13 जगहों पर पाया गया है कि सम विषम योजना के चलते प्रदूषण घटा है। कुछ जगह पर बढ़े प्रदूषण की वजह सरकार ने मौसम को बताया है। दिल्ली सरकार ने जारी बयान में कहा है कि पिछले साल इसी जाड़े की तुलना में इस साल के आंकड़ों की तुलना की जा रही है। प्रति व्यक्ति उत्सर्जन घटा है।
सरकार ने दावा किया है कि सम-विषम कार स्कीम लागू करने से सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है। लोगों को प्रदूषण से सीधे प्रभावित होने से राहत मिल रही है। कारों की संख्या कम होने से नाइट्रोजन आॅक्साइड, सल्फर आॅक्साइड और ब्लैक कार्बन जैसी गैसों के उत्सर्जन का स्तर कम हुआ है जो धूल कणों और वाहनों के धुएं के जरिए प्रदूषण फैलाते हैं। प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से सम-विषम फार्मूले की शुरुआत एक जनवरी को की गई थी।

