India and Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत होने से गुस्साए भारत ने 6-7 मई की रात को ‘आपरेशन सिंंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था।
इसके बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है जिसके चलते हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से पैदा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार के सेवाएं विभाग के विशेष सचिव आईएएस अजय कुमार बिष्ट की ओर से गुरुवार रात एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द करते हुए कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों के मद्देनजर अगले आदेशों तक किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
जम्मू-पठानकोट-अमृतसर में ब्लैक आउट, पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत
हरियाणा, राजस्थान और पंजाब ने लिया था फैसला
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार से पहले हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सरकार भी इस दिशा में बड़ा फैसला ले चुकी हैं। इन तीनों राज्यों की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- LIVE: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमला; सेना ने दिया कड़ा जवाब