Delhi Unlock: कोरोना के घटते मामलों को देखते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। साथ ही कॉलेज और कोचिंग खोलने की भी इजाजत दी गई है। स्कूल खोलने को लेकर बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है। दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। 1 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में 6वीं से लेकर 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोला जाएगा।

शुक्रवार को दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्कूल खोलने की घोषणा की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा कराए गए सर्वे में 70 प्रतिशत लोग स्कूल खोलने के पक्ष में थे। हालांकि अभी भी स्कूल को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से चलाया जाएगा। स्कूल आने के लिए विद्यार्थियों को उनके अभिभावक की अनुमति की आवश्यकता होगी और स्कूल आने के लिए किसी भी बच्चे को बाध्य नहीं किया जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1 सितंबर से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोले जा सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 9वीं कक्षा से नीचे के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय अगले चरण में लिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने संबंधी फैसले लेने के एक एक्सपर्ट कमेटी तैयार की थी। एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्कूल खोलने का फैसला किया।

दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही स्कूल शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा की वहां के शिक्षक और दूसरे कर्मचारियों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज जरूर लगी हो। पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा से जनवरी में स्कूल खोले गए थे लेकिन बाद में कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले स्कूल बंद कर दिए गए थे।