Delhi Free Electricity: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी पर रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार (14 मार्च, 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। आतिशी ने कहा, ‘आज यानी शुक्रवार (14 अप्रैल, 2023) से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। कल यानी शनिवार से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे।
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने सब्सिडी बंद करने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘फ्री बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है। क्योंकि आप सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन वह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती है।’ आम आदमी पार्टी की सरकार का यह फैसला दिल्ली वालों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
आतिशी बोलीं- एलजी ने रोकी फ्री बिजली
आतिशी ने आरोप लगाया कि एलजी (LG) ने दिल्ली की मुफ़्त बिजली रोकी है। इससे 46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को फ्री बिजली मिलनी बंद हो जाएगी। दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी की फाइल एलजी लेकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों Tata, BSES ने चिट्ठी लिखी, ‘उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं आई तो वो बिलिंग शुरू करेंगे।’
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली कंपनी की जैसे ही मेरे पास पहली चिट्ठी आई। उसके बाद मैंने तुरंत एलजी ऑफिस में समय मांगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिससे दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच जाएगी। यह मुद्दा 46 लाख से अधिक परिवारों से जुड़ा हुआ है। आतिशी ने कहा कि मैंने एलजी के यहां एक मैसेज छुड़वाया कि मुझे उनसे एक अर्जेंट मुद्दे पर मिलना है। मुझे उनसे पांच मिनट का वक्त चाहिए। उनके ऑफिस की तरफ से पूछा गया किस मुद्दे पर बात करनी। इसकी मैंने जानकारी दी।
एलजी ने पांच मिनट भी नहीं दिया मिलने का वक्त: आतिशी
आतिशी ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो रहा है, लेकिन वो दिल्ली के मंत्री को पांच मिनट का मिलने का वक्त नहीं दे पाए। साथ फाइल तक वापस नहीं भेजी। उन्होंने कहा कि उसका नतीजा है कि कल से दिल्लीवासियों को नॉर्मल बिल मिलेंगे।