दिल्ली में एक बार फिर आग ने अपना विकराल रूप दिखाया है। इस आग ने एक पूरे परिवार को समाप्त कर दिया है। आग दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में आग लगी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। आग घर में लगे इन्वर्टर में लगी जिसकी वजह से पति-पत्नी और उनके दो जवान बेटों की जान दम घुटने की वजह से चली गई।
मंगलवार के भोर यानी तड़के 3.30 के करीब दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मकान में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग घर की पहली मंजिल पर रखे इंवर्टर में लगी। आग फैलते हुए वहां मौजूद सौफे तक पहुंच गई। आग की वजह से पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया। ऊपरी मंजिल पर सो रहा पूरा परिवार इस आग के आगोश में समा गया। परिवार में मौजूद हीरा सिंह (48 वर्ष) उनकी पत्नी नीतू सिंह और उनके दो बेटे रॉबिन सिंह और लक्ष्य सिंह की आग से फैले धुंए की वजह से दम घुटने से हो गई।
जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम की मदद से मकान में फंसे अन्य लोगों को घर से बाहर निकाला गया। जबकि हीरा सिंह के परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
इस साल की गर्मी में 26 मई तक दिल्ली में 55 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 से अधिक लोग आग से झुलसे है। वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार इस साल 55 लोगों की मौद हुई है जिसमें जनवरी में 16, फरवरी में भी 16, मार्च में 12, अप्रैल में 4 और 26 मई तक सात लोगों की मौत हो गई।
