Delhi Narela Plastic Factory Fire News: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3 लोगों को बचाया गया है कई और लोगों के आग में फंसे होने की आशंका है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग एक फुटवियर कंपनी में लगी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ और लोग भी झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में राहत और बचाव के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को इमारत से बाहर निकाला है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन मंजिला इमारत में है फैक्ट्री

मंगलवार की सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं वहीं राहत और बचाव का अभियान जारी है। ये इमारत नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया के ई ब्लाक स्थित है। ये इमाारत तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है। ये फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में है। इसकी दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आग लगी है।

दिल्ली के माउंट कैलाश अपार्टमेंट में लगी थी आग

आग इमारत में कैसे लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। सुबह साढ़े नौ बजे के आस-पास दमकल को नरेला की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर चुके हैं। इसके पहले सोमवार की रात को दिल्ली के ही माउंट कैलाश अपार्टमेंट में आग लग गई थी। ये आग इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी थी। दमकल की 6 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था इस हादसे में किसी के मरने की कोई सूचना नहीं थी।