दिल्ली समेत देश के कुछ शहरों में नकली एंटी-रेबीज वैक्सीन के प्रसार को लेकर औषधि नियंत्रण विभाग (डीडीसी) ने सख्त चेतावनी जारी की है। विभाग ने नागरिकों, अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स को सतर्क रहने को कहा है। अलर्ट में कहा गया है कि इस नकली टीके का इस्तेमाल करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा

डीडीसी के अनुसार, रेबीज वैक्सीन (अभयराब) का बैच संख्या केए24014 का नकली संस्करण बाजार में उपलब्ध है। भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक (सीडीएससीओ) से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह नकली वैक्सीन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और लखनऊ के बाजारों में बेची जा रही है। यह नकली टीका असली वैक्सीन से कई मामलों में भिन्न है और इसके इस्तेमाल से गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं।

कोल्ड चेन में लापरवाही से और बढ़ा खतरा

डीडीसी ने बताया कि इस नकली वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के अनिवार्य तापमान पर संग्रहीत नहीं किया जा रहा है। इससे इसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है, जिससे यह और भी खतरनाक बन सकता है। विभाग ने मेडिकल स्टोर्स और वितरकों को निर्देश दिए हैं कि वे टीके की प्रमाणिकता सुनिश्चित करें और कोल्ड चेन का पालन करें।

फरीदाबाद : घर में घुस आए आवारा सांड और गाय, ‘बिन बुलाए मेहमान’ को देख कपबोर्ड में छिपी गई महिला फिर जो हुआ…, Viral Video

डीडीसी के नियंत्रण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी केआर चावला ने रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट अलायंस (आरडीसीए) को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से इस बैच के नकली उत्पाद को बाजार से हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे रेबीज वैक्सीन खरीदते समय उसकी बैच संख्या और प्रमाणिकता की जांच करें। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत स्थानीय औषधि नियंत्रण विभाग को सूचित करें। नकली दवाओं का सेवन न केवल इलाज को विफल कर सकता है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं को भी जन्म दे सकता है।