Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से अपने प्रचार अभियान में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वाल्मीकि मंदिर का दौरा किया। केजरीवाल यहीं से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि वह हर तीसरे या चौथे दिन वाल्मीकि सदन जाते हैं। वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर वाल्मीकि बस्ती है। यहां के लोगों ने कहा कि पिछले पांच सालों से उनके विधायक ने उस क्षेत्र का दौरा ही नहीं किया। सबसे खास बात यह है कि आप ने 2013 में अपना झाडू का चुनावी सिंबल यहीं से लॉन्च किया था।
वाल्मीकि बस्ती के एक शख्स मुकेश कुमार ने पूछा, ‘हम यहां पर रहते हैं, लेकिन आप ने हमें सीएम के दौरे के बारे में जानकारी तक नहीं दी और न ही हमें बुलाया। हमें दोपहर में पता चला। कार्यक्रम में आए लोगों को वे लेकर आए थे। आप वाल्मीकि बस्ती में उनका समर्थन मांगने जा रहे हैं और उन्हें बुला नहीं रहे हैं। तो आप किसे मैसेज दे रहे हैं।’ मुकेश करीब 35 सालों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और एनडीएमसी के लिए काम करते हैं। वे नेताओं से काफी निराश हैं।
केजरीवाल ने दलितों के लिए क्या किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश ने गुस्से में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केजरीवाल तक सभी नेता मंदिर जाते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं। लेकिन उसके बाद, वे अगले चुनाव में हमारे पास आते हैं। केजरीवाल ने दलितों या यहां रहने वाले लोगों के लिए क्या किया है। आप यहां उस शख्स के घर नहीं गए जिसने आपको आपकी पार्टी का सिंबल दिया। वहीं मुकेश की बात से सहमत एक अन्य शख्स दिनेश कुमार ने कहा कि हम एनडीएमसी कर्मचारी हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 90 फीसदी लोग केंद्र सरकार के अंडर आते हैं। यहां सड़कें बेहतर हैं, स्ट्रीट लाइटें हैं, समय पर पानी की सप्लाई होती है। यहां तक कि अगर बिजली या पानी की कमी जैसी समस्याएं आती हैं, तो एनडीएमसी उनको हल करती है। आप इस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं, आप हमसे वोट मांगने आते हैं, लेकिन आपने हमारे लिए क्या किया है। बस्ती में करीब 321 घर हैं और 6,000-7,000 वोटर्स हैं।
बीजेपी ने निकाल लिया AAP की महिला सम्मान योजना का तोड़?
केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे
राजकुमार नाम के शख्स ने कहा कि मैंने शुरू से ही आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। वह (केजरीवाल) अब आम आदमी नहीं रहे। आप हर समय लोगों को मुफ्त में चीजें देकर लुभा नहीं सकते। 50 साल की एक महिला लज्जो ने कहा कि उन्हें इन सभी फ्री स्कीम का फायदा नहीं मिलता है। उन्होंने दावा किया कि मैंने पिछले 10 महीनों में बिजली बिल के तौर पर 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया है और मेरे पास केवल एक एसी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान आपने हमें जो 1,000 रुपये देने का वादा किया था, वह कहां है? अब आपने नए चुनाव के लिए रुपये बढ़ा दिए हैं। आप कहते हैं कि बीजेपी सभी योजनाएं बंद कर देती है, लेकिन क्या आपने कभी हमारे मुद्दे उठाए हैं?
मैं केजरीवाल से नाराज हूं- राजवती
लज्जो ने कहा, ‘अमित शाह ने अंबेडकर के बारे में कुछ गलत बातें कही होंगी, लेकिन कम से कम वह लोगों के लिए काम तो कर रहे हैं। इस बीच, राजवती दुविधा में थीं। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से नाराज हूं, क्योंकि पिछले पांच साल में उन्होंने हमसे मुलाकात नहीं की और स्थानीय नेता चीना महाराज के अंतिम संस्कार में भी नहीं आए। लेकिन पार्टी ने शहर के अन्य हिस्सों में सुविधाएं मुहैया कराईं। मुझे अब भी उन पर थोड़ा भरोसा है।’ BJP ने किया चुनाव समिति का ऐलान, 21 सदस्यों में कांग्रेस से आए ‘लवली’ को भी मिली जगह, जानिए और कौन-कौन शामिल पढ़े पूरी खबर…
